
12 कदम में खुद बनें बिजनेसमैन
खुद का बिजनेस शुरू तो करना चाहते हैं, लेकिन असमंजस में हैं की कैसे शुरू करें। तो हमने यहाँ पर उन 12 आसान कदमों के बारे में बताया हुआ है, जिनको अपनाकर आप खुद भी खुद का बिजनेस शुरू करके बिजनेसमैन बनने का गौरव हासिल कर सकते हैं ।
- भारत में LPG Gas Agency कैसे खोलें? गैस डीलरशिप कैसे लें।
- Angel Investor कौन होते हैं आप अपने बिजनेस के लिए फण्ड कैसे जुटा सकते हैं।
- मोबाइल एप्प बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें। Mobile App Development Business.
व्यापार के जरुरी तीन तत्व
1. विपणन

किसी भी बिजनेस के लिए विपणन या मार्केटिंग बहुत जरुरी होती है । व्यापार चाहे छोटा हो या बड़ा यदि आप सिर्फ ग्राहक का इंतजार करते हैं, और ग्राहक तक पहुँचने के लिए कुछ नहीं करते। तो यकीन मानिए आप बिजनेस में कभी सफल नहीं हो सकते।
2. व्यापारिक ऋण

बिजनेस आईडिया को धरातल के पटल पर उतारने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। इसलिए कोई भी व्यापार को शुरू करने के पीछे व्यापारिक ऋणों का अहम् योगदान होता है। आप अपने मौजूदा व्यवसाय या नया व्यापार शुरू करने के लिए विभिन्न तरीकों से फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
3. पंजीकरण

बिना लाइसेंस और पंजीकरण के आपका व्यवसाय वैध नहीं माना जायेगा। यदि आपका व्यवसाय लाइसेंस और पंजीकरण के उचित मानदंडों का पालन नहीं करता तो उस पर कभी भी खतरे की तलवार लटक सकती है। लाइसेंस और पंजीकरण वैधानिक रूप से व्यवसाय करने के अस्त्र हैं।